चन्दौली : अनुपस्थित रहने पर एक शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटने व नामांकन कम होने पर एक प्रधानाध्यापक की वेतन वृद्धि रोकने की चेतावनी, नोटिस
जासं, सकलडीहा (चंदौली) : खंड शिक्षा अधिकारी केके सिंह ने सोमवार को ब्लाक के दो परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। अनुपस्थित रहने पर एक शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटने व नामांकन कम होने पर एक प्रधानाध्यापक की वेतन वृद्धि रोकने की चेतावनी दी। बीईओ ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेवसा नवीन से निरीक्षण की शुरुआत की। यहां पर तीन अध्यापक और दो शिक्षा मित्र कार्यरत हैं। सहायक अध्यापिका मंजूलता अनुपस्थित रहीं। बीईओ ने इनका एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की। यहां बच्चों की उपस्थिति 138 के सापेक्ष 70 रही। विद्यालय का शौचालय क्षतिग्रस्त होने व हैंडपम्प स्थापित न होने पर ग्राम प्रधान नीलम सिंह चौहान को जल्द बनवाने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय रेवसा नवीन प्रधानाध्यापक, एक सहायक व दो शिक्षा मित्र उपस्थित रहे। नामांकन गत वर्ष की अपेक्षा कम होने पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह को नोटिस दी गयी है। 15 जुलाई तक नामांकन न बढ़ाने पर वेतन वृद्धि रोक देने की चेतावनी दी। विभागीय जांच से शिक्षकों में हलचल मच गई। बीईओ केके सिंह ने बताया कि शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जासं, सकलडीहा (चंदौली) : खंड शिक्षा अधिकारी केके सिंह ने सोमवार को ब्लाक के दो परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। अनुपस्थित रहने पर एक शिक्षिका का एक दिन का वेतन काटने व नामांकन कम होने पर एक प्रधानाध्यापक की वेतन वृद्धि रोकने की चेतावनी दी। बीईओ ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेवसा नवीन से निरीक्षण की शुरुआत की। यहां पर तीन अध्यापक और दो शिक्षा मित्र कार्यरत हैं। सहायक अध्यापिका मंजूलता अनुपस्थित रहीं। बीईओ ने इनका एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की। यहां बच्चों की उपस्थिति 138 के सापेक्ष 70 रही। विद्यालय का शौचालय क्षतिग्रस्त होने व हैंडपम्प स्थापित न होने पर ग्राम प्रधान नीलम सिंह चौहान को जल्द बनवाने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय रेवसा नवीन प्रधानाध्यापक, एक सहायक व दो शिक्षा मित्र उपस्थित रहे। नामांकन गत वर्ष की अपेक्षा कम होने पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह को नोटिस दी गयी है। 15 जुलाई तक नामांकन न बढ़ाने पर वेतन वृद्धि रोक देने की चेतावनी दी। विभागीय जांच से शिक्षकों में हलचल मच गई। बीईओ केके सिंह ने बताया कि शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।