इस्लामिया स्कूल की जांच करने पहुंचे बीईओ, दर्ज किया बयान
महराजगंज: महराजगंज जिले के परतावल ब्लाक के जद्दू पिपरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय को इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय में तब्दील करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए। डीएम के दिशा निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने खंड शिक्षा अधिकारी परतावल को विद्यालय पर जांच के लिए भेजा। बीईओ ने विद्यालय के अभिलेखों को देखकर वहां तैनात शिक्षकों, छात्रों व ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। बीईओ ने बताया कि जांच में सामने आए तथ्यों से संबंधित रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक परतावल ब्लाक के ग्राम जद्दू पिपरा में लंबे समय से प्राथमिक विद्यालय को इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय के नाम से संचालित किया जा रहा था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। सोमवार को डीएम व बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल दोपहर 12 बजे उक्त स्कूल पहुंचे। बीईओ ने बताया कि जांच में पाया गया कि विद्यालय में जून 2015 तक शिक्षण, अभिलेखीय व समस्त कार्य उर्दू माध्यम से संचालित किए जा रहे थे। जुलाई 2015 से विद्यालय में कार्य ¨हदी में कराया जा रहा है, लेकिन छुट्टी अभी भी शुक्रवार को होती है। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि विद्यालय में कुल 82 छात्र-छात्राओं का नामांकन है। जांच के दौरान 38 छात्र विद्यालय में मौजूद मिले। बीईओ ने बताया कि ग्रामीणों व बच्चों से भी बात कर अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई है। जांच के दौरान प्रकाश में आए तथ्यों के बारे में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। रिपोर्ट प्रेषित करने के उपरांत उच्चाधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बीएसए जगदीश शुक्ल ने कहा कि बीईओ को भेजकर जांच कराई गई है। नियमों के मुताबिक विद्यालय का संचालन हो यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
------
इस्लामिया स्कूल प्रकरण की जांच बीईओ परतावल से कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के नियमों के मुताबिक विद्यालय का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
अमरनाथ उपाध्याय, डीएम , महराजगंज