यूनिफार्म पाकर गदगद हुए छात्र, हुआ पौधरोपण
गोंडा : परिषदीय स्कूलों में ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों में यूनिफार्म का वितरण किया गया। ड्रेस पाकर छात्र गदगद हुए। इस दौरान अभिभावकों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूलों में पौधरोपण हुआ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत वर्मा ने झंझरी के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे उदई का निरीक्षण किया गया। यहां छात्रों को यूनिफार्म वितरित किया। इटियाथोक संवादसूत्र के अनुसार प्राथमिक विद्यालय भर्रापुर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। बीईओ रामराज ने पौधरोपण किया। पेड़ के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक नेता अभय प्रताप ¨सह ने निश्शुल्क यूनिफार्म, स्कूल बैग व पुस्तक वितरित किया। हरि शंकर सोनी, नवरत्न ¨सह, अशोक कुमार यादव, नीरज शर्मा, दिलीप कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। परसपुर संवादसूत्र के अनुसार स्कूल चलो अभियान के तीसरे दिन कटैला न्याय पंचायत के छात्रों ने रैली निकाली। प्राइमरी व जूनियर कटैला में सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष चोपड़ा व बीईओ रामप्रताप ¨सह ने पौधरोपण रोपण किया। ड्रेस व बैग वितरित किया गया। शिक्षक नेता अशोक पांडेय, इंद्र प्रताप ¨सह, जगन्नाथ ¨सह, तिलकराम वर्मा, अजय ¨सह मौजूद रहे। प्राइमरी मधईपुर कुर्मी में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ¨सह, बीईओ, प्रधान आदित्य प्रसाद ने पौधरोपण किया। कटरा बाजार संवादसूत्र के अनुसार प्राइमरी नरायनपुर कला में बीईओ जैनेंद्र कुमार गुप्त व वरिष्ठ सह समन्वयक रवि कुमार तिवारी ने पौधरोपण किया। शरद शुक्ला, विजय शंकर श्रीवास्तव, कुंवर बहादुर ¨सह, सुनील कुमार व अन्य मौजूद रहे।