रैली के माध्यम से नामांकन के प्रति किया गया प्रेरित
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने व बच्चों को बीमारी से मुक्त कराने के उद्देश्य से परि...
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने व बच्चों को बीमारी से मुक्त कराने के उद्देश्य से परिषदीय विद्यालय धनेवा-धनेई के बच्चों व शिक्षकों द्वारा शनिवार को रैली निकाली गई। रैली ने पूरे गांव का चक्कर लगाया तथा लोगों से बच्चों को स्कूल भेजने व स्वच्छता अपनाने की अपील की। धनेवा विद्यालय परिसर से निकाली गई रैली में शामिल प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सब पढ़ें-सब बढ़ें, नन्हें-मुन्ने प्यारे बच्चों-स्कूल चलो, स्कूल चलो, स्वच्छ रहेंगे-स्वस्थ रहेंगे व सबने मिलकर ठाना है, इंसेफ्लाइटिस दूर भगाना है आदि जागरूकता भरे वाक्य बोलते हुए सिविल पूरे गांव का चक्कर लगाते हुए वहां रहने वाले परिवारों को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। रैली को हरी झंडी दिखाते हुए नसीम अहमद ने कहा कि बच्चों को शिक्षित व स्वस्थ बनाना सबकी जिम्मेदारी है। ऐसा कर ही स्कूल चलो व दस्तक अभियान की सार्थकता को सिद्ध किया जा सकता है। रैली को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक नईम अहमद, शिक्षिका निरूपमा ¨सह, संध्या मिश्रा, बबिता वर्मा, योगिता मिश्रा, बाबू अली, लक्ष्मीरानी, प्रशिक्षु एहतेशाम व आशुतोष आदि मौजूद रहे।