विशेष प्रशिक्षण के लिए नामित हुए पांच शिक्षक
महराजगंज: प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के आउट आफ स्कूल बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए परिषदीय विद्यालय के पांच शिक्षकों को नामित किया गया है। इनमें से दो शिक्षक प्राथमिक स्कूलों व तीन शिक्षक उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित करेंगे। यह सभी शिक्षक पहले राज्य शिक्षा संस्थान में जानकारी
प्राप्त करेंगे उसके बाद बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा से जोड़ने की पहल करेंग । सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के आउट आफ स्कूल बच्चों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए विषयवार शिक्षकों का मास्टर ट्रेनर्स के रूप में चयन किया जाना है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर पर यह प्रशिक्षण तीन-तीन दिन का होगा। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान तथा प्राथमिक के मास्टर ट्रेनर का चयन बेसिक शिक्षा विभाग ने कर लिया है तथा उनकी सूची भी सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय को प्रेषित कर दी है। जल्द ही मास्टर ट्रेनर्स को
राज्य शिक्षा संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्राथमिक स्तर के लिए प्राथमिक विद्यालय चौपरिया के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार पांडेय व प्राथमिक विद्यालय बैरिया के
प्रधानाध्यापक विष्णु नरायन त्रिपाठी को तथा उच्च प्राथमिक स्तर के लिए गणित विषय के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोहवल के शिक्षक अमरेंद्र बहादुर ¨सह,सामाजिक विषय के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसवार के शिक्षक र¨वद्र कुमार शर्मा तथा विज्ञान विषय के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरपुर तिवारी के शिक्षक राजेंद्र
यादव को मास्टर ट्रेनर्स चुना गया है।
---------------------------------------------------------------
परियोजना कार्यालय को भेजी गई शिक्षकों की सूची: बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि जिले से चुने गए पांच मास्टर ट्रेनर्स की सूची को परियोजना कार्यालय को भेज दिया गया है। तिथि आने के बाद इन शिक्षकों को प्रशिक्षण में भेजा जाएगा।