मनचाहे स्कूल के लिए सोशल साइट का आसरा
संवादसूत्र, सुलतानपुर : जय¨सहपुर के सेमरी प्राथमिक विद्यालय से कोई शिक्षक दोस्तपुर के तदीपुर...
संवादसूत्र, सुलतानपुर :
जय¨सहपुर के सेमरी प्राथमिक विद्यालय से कोई शिक्षक दोस्तपुर के तदीपुर प्राथमिक विद्यालय आना चाहता है तो अमुक नंबर पर संपर्क करे।
*यदि कोई शिक्षक शहर से 25 किमी की रेंज में स्थित प्राथमिक विद्यालय सोरांव आना चाहता है तो संपर्क करें।
*लम्भुआ प्राथमिक विद्यालय भदैंया प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर जाने के इच्छुक अमुक नंबर पर संपर्क करें।..ये तो बानगी भर है। फेसबुक वाल व व्हाट्सएप पर इस तरह के संदेश इन दिनों भरे पड़े हैं। जिले में शिक्षकों के पारस्परिक तबादले के लिए 31 जुलाई अंतिम तिथि है। बीएसए के निर्देश के मुताबिक शिक्षक स्वत: मनचाहे विद्यालय जाने के लिए एक-दूसरे अध्यापकों से सहमति लेकर आवेदन कर सकते हैं। जिससे कि कोई जगह रिक्त न हो और मनचाही जगहों पर शिक्षकों को तैनाती भी मिल जाए। वक्त कम है, इसलिए शिक्षक भी सोशल साइट का इस्तेमाल बढ़-चढ़कर कर रहे हैं। क्योंकि चंद मिनटों में विकल्प खोजना आसान नहीं है। इसके लिए फेसबुक और व्हाट्सएप जैसी सोशल साइट ही ज्यादा सुलभ है। संवाद बेसिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षक संघ, प्राइमरी का मास्टर आदि तमाम समूह मोबाइल पर सक्रिय हैं। जिनमें शिक्षक इस तरह की गुहार करते नजर आ रहे हैं। फेसबुक पर भी तबादले के इच्छुक लोग एक-दूसरे से संपर्क साध रहे हैं। उधर बीएसए केके ¨सह का कहना है कि शासन के निर्देश के अनुसार पारस्परिक तबादले व समायोजन होंगे। जिससे कि शिक्षण कार्य को गति मिल सके।