छात्रों ने स्कूल चलो रैली निकालकर किया जागरूक
जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : समाजिक संगठन ग्राम्या व सहज शिक्षा परियोजना की ओर से सोमवार को प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमृतपुर के छात्रों ने स्कूल चलो रैली निकाली। विद्यालय प्रांगण में गोष्ठी के माध्यम से छात्रों व अभिभावकों को शिक्षित समाज की स्थापना किए जाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान राजेश यादव, मदन मोहन, सरिता, रामसेवक, कलावती आदि उपस्थित थे।
शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार-कस्बा स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने सोमवार को स्कूल चलो रैली निकाली। छात्रों ने अब ना करो अज्ञानता, हर बच्चे को भेजो स्कूल, कोई न छूटे अबकी बार शिक्षा का है सबका अधिकार..। एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा..। के नारे लगाते हुए कस्बा बाजार का भ्रमण किया। शिक्षकों ने घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित कर छात्रों को नियमित स्कूल भेजने का आह्वान किया। रैली में रामस्वरूप, अंजली, संजय कुमार, बबिता, जगदीश वर्मा, सुरेन्द्र, राजीव आदि शिक्षक शामिल थे।