लखनऊ : राज प्रताप सिंह ने संभाला नियामक आयोग अध्यक्ष पद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ । पूर्व कृषि उत्पादन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने सोमवार को उप्र विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। राजभवन में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार व अन्य आयोग के सदस्य मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह के नवनियुक्त अध्यक्ष आरपी सिंह नियामक आयोग कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वहां आयोग के सदस्यों एसके अग्रवाल और कौशल राज शर्मा के अलावा सेक्रेटरी संजय शर्मा सहित अन्य स्टाफ से मुलाकात की। उन्होंने वहां के कार्यों आदि के बारे में भी चर्चा की। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि उपभोक्ताओं के हितों के लिए नीतियां बनें और डिस्कॉमों की सेहत बेहतर करने पर भी जोर रहेगा।
नियामक आयोग के पहले सेक्रेटरी भी रहे राज प्रताप
नियामक आयोग का गठन वर्ष 1999-2000 में हुआ था। तब राज प्रताप सिंह को इसका पहला सेक्रेटरी बनाया गया था। उन्होंने आयोग में करीब दस महीने तक सेवाएं दीं। अब वह बतौर अध्यक्ष पद अपनी सेवाएं देंगे। अध्यक्ष पद सितम्बर 2017 से खाली चल रहा था। तत्कालीन अध्यक्ष देश दीपक वर्मा के राज्य सभा में महासचिव नियुक्त होने के बाद यह पद कार्यवाहक अध्यक्ष एसके अग्रवाल के पास था। पिछले दिनों यूपी सरकार ने अध्यक्ष के तौर पर आईएएस राज प्रताप सिंह और एक अतिरिक्त सदस्य के तौर पर एनटीपीसी के पूर्व अधिकारी कौशल राज शर्मा की नियुक्ति की थी।