अक्टूबर में ही तय हो जाएंगे बोर्ड परीक्षा केंद्र
जागरण संवाददाता, उन्नाव : फरवरी 2019 में बोर्ड परीक्षा के संकेत मिलते ही केंद्र निर्धारण का कार्य जिले में शुरू हो गया है। छह अगस्त तक निजी, एडेड और राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेज की डिटेल जुटाई जानी है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा से जुड़े समस्त कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्देशित कर दिया गया है। परिषद की वेबसाइट पर कॉलेज को अपना-अपना ब्यौरा डाउनलोड करना है।
यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में पारदर्शिता लाए जाने के प्रयास पिछले साल से शुरू हुए हैं। नकल माफिया को मात देने के लिए उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद ने तमाम नए ¨बदुओं पर कार्य किया था। खासतौर पर सतर्कता परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर बरती गई थी। इस साल भी यह कवायद रहेगी। सब कुछ समय पर निपटाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने डीआइओएस को आदेशित किया है। दो दिन पूर्व परिषद द्वारा जारी गाइडलाइन निजी, एडेड और राजकीय कॉलेज के प्रधानाचार्य व प्रबंधक को जारी किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि स्कूल प्रबंध तंत्र को अगस्त माह के पहले सप्ताह में परीक्षा केंद्रों से जुड़़ा ब्योरा ऑनलाइन कर देना है। परीक्षा केंद्र के निर्धारण के लिए मानक तय हो चुके हैं। कॉलेज की आधारभूत सूचनाओं का भौतक सत्यापन डीआइओएस द्वारा कराया जाएगा। 31 अगस्त तक इस कार्यवाही को पूरा कर परिषद को रिपोर्ट भेजनी है। इसके बाद आपत्तियों पर सुनवाई मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक 25 सितंबर तक करेंगे। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में परीक्षा केंद्र फाइनल कर दिए जाएंगे।
-----------------
'बदनाम' केंद्रों की अलग बनेगी सूची
- परीक्षा केंद्र निर्धारण में उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 'बदनाम' केंद्रों की सूची पर अलग से कार्य होगा। यहां वह कॉलेज चिह्नित होंगे, जो पिछले साल नकल या किसी अन्य मामलों में पकड़े गए होंगे। इसके लिए परिषद ने डीआइओएस को आदेशित भी किया है।