शिक्षा के नाम पर हो रही मनमानी वसूली
जासं, आजमगढ़ : सीबीएसइ की मान्यता वाले विद्यालयों की संख्या जिले में काफी हैं। सीबीएसई व आईसी...
जासं, आजमगढ़ : सीबीएसइ की मान्यता वाले विद्यालयों की संख्या जिले में काफी हैं। सीबीएसई व आईसीएसइ के नाम पर चल रहे यह विद्यालय मनमानी फीस, प्रवेश, ड्रेस, पुस्तकों के नाम पर अभिभावकों को ठग रहे हैं। एक कक्षा पास कर अगली कक्षा में जाने पर छात्र की फीस नहीं लगनी चाहिए पर विद्यालयों में धड़ल्ले से न केवल री-एडमिशन फीस वसूली गई बल्कि उसकी रसीद भी दी गई है। विद्यालय तो खुले तौर पर शासन और प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। मनमानी के आगे वे कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
तमसा प्रेस क्लब में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जनहित संघर्ष समिति के संयोजक ओमप्रकाश राय ने यह बातें कही। श्री राय ने कहा कि प्रदेश की सरकार तो री-एडमिशन के नाम पर सीबीएसई की मान्यता खत्म करने का आदेश भी जारी कर दिया है। बावजूद अंकुश नहीं है। इस अवसर पर माजिद नोमानी, रामबली सरोज, हया नोमानी, रफत इस्लाम, आजमी, राघवेंद्र राय, राजेश गुप्त, युसूफ आजमी व बृजेश कन्नौजिया सहित आदि लोग उपस्थित थे।