गोरखपुर : आज से खुल जाएंगे स्कूल नामांकन पर होगा जोर
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : ग्रीष्म अवकाश समाप्त हो चुका है और स्कूल सोमवार से खुल रहे हैं। परिषदीय विद्यालय सुबह आठ बजे से दोपहर बाद एक बजे तक खुलेंगे। शिक्षकों को आधे घंटे पहले यानी सुबह 7.30 बजे जाना होगा। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग अधिक से अधिक छात्रों के नामांकन पर ध्यान देगा। कुछ निजी स्कूल पहले ही खुल चुके हैं लेकिन कल से सभी विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी।1परिषदीय विद्यालयों को दो जुलाई से खोलने के लिए दो दिन पहले से ही तैयारी शुरू हो गई थी। शिक्षा निदेशक के निर्देश के बाद प्रधानाध्यापकों ने विद्यालय पर जाकर साफ-सफाई कराई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक छात्रों को विद्यालय लाने के लिए शिक्षकों ने उनके घर जाकर संपर्क किया है। कल से ही ड्रेस व किताब बांटने की योजना है। नए छात्रों के नामांकन पर जोर दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि विद्यालयों को समय से खोलने के निर्देश दिए गए हैं। बेहतर पढ़ाई सुनिश्चित कराई जाएगी।