एसडीएम ने कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण
धीना। एसडीएम सदर आशीष कुमार ने गुरुवार की दोपहर कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय बरहनी का आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता, अध्यापिकाओं की उपस्थिति, शैक्षणिक गुणवत्ता समेत छात्राओं के रहन सहन की जांच पड़ताल की। निरीक्षण से वार्डेन, अध्यापिकाओं व कर्मचारियों में खलबली मची रही।
कस्तूरबा विद्यालय के जांच में एसडीएम ने सर्वप्रथम रसोईघर की जांच की। भोजन की गुणवत्ता को परखने के बाद कक्षाओं में घूमकर पठन पाठन का जायजा लिया। अध्ययनरत बालिकाओं ने विषय से संबंधित सवाल पूछने पर सही उत्तर दिया। इससे एसडीएम संतुष्ट नजर आये। विद्यालय की वार्डेन चन्द्रा किरण को शैक्षणिक गुणवत्ता बनाने के साथ परिसर की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। उपस्थिति पंजिका में सभी अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित पाए गए। उन्होंने बालिकाओं को स्वच्छ पानी पीने की सलाह दी। उन्होंने शिक्षिकाओं को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर वार्डन चंदा किरण, सुलेमान के अलावा अध्यापिका व रसोईयां मौजूद रहीं।