बरसात होते ही विद्यालय परसिर में लगा पानी
जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली): भीषण गर्मी के बाद गुरुवार की देर रात गरज चमक के साथ मेघ...
जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली): भीषण गर्मी के बाद गुरुवार की देर रात गरज चमक के साथ मेघ बरसे तो कई प्राथमिक विद्यालय परिसर में पानी भर गया। सुबह स्कूल खुले तो छात्र बैग लेकर पानी व कीचड़ के बीच गुजरते किसी तरह विद्यालय पहुंचे।
प्राथमिक विद्यालय इलिया प्रथम व द्वितीय विद्यालय परिसर में पानी निकासी की व्यवस्था न होने से बरसात के दिनों में विद्यालय परिसर पानी भर जाता है। इससे पठन-पाठन बाधित हो गया है। हल्की बारिश होते ही विद्यालय की पोल खुल गई। पूरे परिसर में पानी लगने से कीचड़ भर गया। सुबह बच्चे कीचड़ से गुजरते हुए कक्षा तक पहुंचे। यही हाल प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ौरा का रहा। विद्यालय परिसर में पानी भर जाने से बच्चे पढ़ाई के दौरान पानी में उछलते-कूदते नजर आए। इलिया कस्बे के प्राथमिक विद्यालय प्रथम एवं द्वितीय में वर्षो पूर्व से पानी निकासी की व्यवस्था न होने से जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। शिकायत के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन ने समस्या का निराकरण नहीं किया । इससे यहां बरसात के दिनों में शिक्षण कार्य बंद करना पड़ता है। ऐसे में इन विद्यालयों में शिक्षा का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है।