शिक्षा के बिना कामयाबी संभव नहीं
जागरण संवाददाता, गाजीपुर : टेढी बाजार स्थित मदरसा दारुल उलूम कादरिया में रविवार को हु...
जागरण संवाददाता, गाजीपुर : टेढी बाजार स्थित मदरसा दारुल उलूम कादरिया में रविवार को हुई बैठक में अध्यापकों ने शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया। इस मौके पर मदरसा के बच्चों में बैग का वितरण किया गया।
मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना फरीद अख्तर कादरी ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी नाव है जिस पर बैठने वाला इंसान कभी डूब नहीं सकता। शिक्षा ग्रहण किए बिना कोई कौम व मुल्क तरक्की नहीं कर सकता है। शिक्षा अमन और भाईचारे एक ऐसा बंधन है जिसके बिना कामयाबी संभव नहीं है। इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को तालीम ग्रहण करने पर जोर दें। साथ ही प्रतिदिन मेहनत और लगन के साथ उन्हें विद्यालय भेजने पर जोर दें। प्रबंधक मौलाना एहसान अशरफ कादरी ने बच्चों में स्कूली बैग का वितरण करते हुए अच्छी शिक्षा के लिए बच्चों की उपस्थिति पर जोर दिया। इस मौके पर मदरसा के तमाम शिक्षक मौजूद थे।
शिक्षा व्यवस्था सुधारने को सरकार प्रयासरत
जासं, सैदपुर : क्षेत्र के सेहमलपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों में शनिवार को ड्रेस का वितरण किया गया। इसके बाद शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बीआरसी समन्वयक डा. र¨वद्र यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार प्रयासरत है।
अब इन विद्यालयों में काफी सुधार भी हुआ है। शिक्षक अपने कर्तव्य का भली प्रकार निर्वहन करते हुए बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ संस्कार व अनुशासन भी सिखाए। इसरार अहमद सिद्दीकी ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है। शिक्षक डोर-टू-डोर पहुंचकर अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए बच्चों का स्कूल भेजने का उनसे आग्रह करें। गैबीपुर के ग्रामप्रधान चंद्रजीत राम ने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ बच्चों को दिया जाता है। ड्रेस, बैग वितरण के अलावा मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार बनवाया जाता है। इस मौके पर एसमएसी समन्वयक सुभाष राजभर, रमेश कुमार, संजू भारद्वाज, ¨बदु आदि मौजूद थीं। प्रधानाध्यापक राकेश जायसवाल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।