देवरिया : बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते दीवार को तोड़कर स्कूल में किया कब्जा
संवाद सहयोगी बीसलपुर: बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र के ग्राम घटगवां स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल पर प्रभावशाली ग्रामीण ने स्कूल की बाउंड्रीवाल तोड़कर कब्जा जमा लिया है। विद्यालय की जगह में मवेशी बांधने के साथ अपना सामान भी रख लिया है। प्रधानाध्यापक ने अभी तक कोई कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई है।1विकास खंड क्षेत्र के ग्राम घटगवां स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास रह रहे एक प्रभावशाली ग्रामीण ने विद्यालय की बाउंड्रीवाल तोड़कर उसकी जगह पर न सिर्फ अपना सामान रख लिया है बल्कि मवेशी भी उसी जगह पर बांध रहा है। इससे विद्यालय में गंदगी छाई हुई है। विद्यालय में पढ़ने आने वाले बच्चों को गंदगी से परेशानी हो रही है। जानवरों द्वारा की जा रही गंदगी की दुर्गंध से बच्चों को पढ़ना दूभर बनना हुआ है। इतना ही नहीं विद्यालय परिसर के अंदर ही दो ट्रालियां खड़ी कर रखी हैं। सबसे हैरत की बात तो यह है कि शासन जहां सरकारी भवनों से अवैध कब्जा हटवाने को गंभीर है वहीं विभागीय अधिकारी सरकार की इस मुहिम को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं।
उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापक रेहाना ने अभी तक अपने उच्चाधिकारियों को विद्यालय की जगह पर किए गए अवैध कब्जे की जानकारी भी नहीं दी गई है। उनका कहना है कि वह प्रभावशाली ग्रामीण से कब्जा हटाने को कहती हैं तो वह झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है।
प्रभावशाली लोग खड़ी कर रहे हैं ट्रैक्टर ट्रालियां
शिकायत करने पर झगड़े पर आमादा हो जाते कब्जेदार