पीलीभीत : सैदपुर की महिला शिक्षक निलंबित, गलत ढंग से कॉपी चेक करने का लगाया गया आरोप, खंड शिक्षा अधिकारी बरखेड़ा को सौंपी गई है जांच
जागरण संवाददाता, पीलीभीत : बेसिक शिक्षा परिषद के मरौरी ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सैदपुर में कार्यरत सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया। इस प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी बरखेड़ा को सौंप दी गई। एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए। 1दस जुलाई को जिलाधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार मिश्र ने मरौरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सैदपुर का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान 90 बच्चे पंजीकृत थे। डीएम ने बच्चों का ज्ञान परखने के लिए सवाल किए, तो बच्चे सही उत्तर नहीं बता पाए थे। इस पर कड़ी नाराजगी जताई थी। इस मामले में बेसिक शिक्षा विभाग को करने के निर्देश दिए थे। 1जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने प्राथमिक विद्यालय सैदपुर की सहायक अध्यापिका अर्चना गंगवार को निलंबित कर दिया है। उन पर गलत ढंग से कापी चेक करने का आरोप लगाया गया। इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी बरखेड़ा श्रीराम सक्सेना को सौंपी गई है।1 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.प्रजापति ने बताया कि सहायक अध्यापिका का निलंबन पत्र जारी कर दिया गया है। जांच अधिकारी से एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि चांदडांडी के एक शिक्षक का टीसी के नाम पर धनराशि मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो का अध्ययन किया जा रहा है। सत्य पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ की जाएगी।
गलत ढंग से कॉपी चेक करने का लगाया गया आरोप,
खंड शिक्षा अधिकारी बरखेड़ा को सौंपी गई है जांच