लखनऊ : फर्जी स्कूलों पर कार्रवाई न होने से शिक्षक नाराज, शिक्षकों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन।
लखनऊ । फर्जी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने शनिवार को डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया। माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले और शिक्षक नेता व संगठन के महामंत्री आरपी मिश्रा के नेतृत्व में कई शिक्षकों ने धरने में हिस्सा लिया। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि लगातार आश्वासन के बाद भी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसकी वजह से शिक्षक आंदोलन को विवश हुए हैं। इस दौरान संगठन की ओर से प्रदेशस्तरीय एवं जनपद स्तरीय 30 सूत्रीय ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया गया।
आरपी मिश्रा ने कहा कि डीएम के आदेश के बाद भी फर्जी स्कूल अभी तक चल रहे हैं। डीआईओएस को 185 स्कूलों की सूची भी दी गई है। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि डीआईओएस शिक्षा माफिया के साथ मिले हुए हैं। इसके अलावा संगठन की ओर से वित्तविहीन शिक्षकों को वेतनमान देने, निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, नकल/शिक्षा माफियाओं से साठगांठ बंद करने, मासिक वेतन भुगतान में घूसखोरी बंद करने समेत अन्य मांग की गई। धरने में संगठन के जिलाध्यक्ष अनुराग मिश्र, जिलामंत्री आरके त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष तुलसीराम मिश्र, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधा मिश्रा, अमीर अहमद, वीरेन्द्र राय, डीपी श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, इनायतुल्लाह खां, इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, सुमन लता, पीके पन्त, मीता श्रीवास्तव, दिव्या श्रीवास्तव, वेन्कटेश बहादुर सरोज समेत कई लोग शामिल रहे।
फर्जी स्कूलों पर कार्रवाई न होने से शिक्षक नाराज
शिक्षकों ने संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन।
धरना देकर डीआईओएस पर शिक्षा माफिया से मिलीभगत का लगाया आरोप