फर्रुखाबाद : मानव संपदा डाटा बेस में आधार न देने वाले शिक्षकों का वेतन रुका
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मानव संपदा डाटा बेस में परिषदीय शिक्षकों का ऑनलाइन डाटा फीड कराया गया। इसमें शिक्षकों का व्यक्तिगत व सेवा संबंधी ब्योरा फीड हुआ। वहीं कई शिक्षकों ने आधार संख्या का विवरण ही नहीं दिया। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने आधार न देने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश भेजे हैं।
जनपद के 1855 परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लगभग पांच हजार शिक्षक हैं। शिक्षकों का पिछले वर्ष मानव संपदा डाटा बेस तैयार कराया गया। शिक्षकों द्वारा भरे गए प्रपत्र के आधार पर ऑनलाइन डाटा फी¨डग हुई। विभागीय स्तर पर समीक्षा हुई तो पता चला कि कई अध्यापकों ने आधार संख्या नहीं दी। कहीं ऐसे शिक्षक अन्य स्थानों पर तो सेवा नहीं कर रहे हैं, इसको लेकर विभागीय अधिकारी सकते में आ गए। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा की ओर से भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि शासन के सर्वोच्च प्राथमिक कार्यक्रम मानव संपदा डाटा बेस के अंतर्गत शिक्षकों की निर्धारित प्रारूप पर सूचना एकत्र कर उसको ऑनलाइन डाटा में उनकी आधार संख्या का उल्लेख अनिवार्य रूप से किया जाना है। कुछ शिक्षकों द्वारा आधार संख्या का उल्लेख न करने से शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिन शिक्षकों का आधार फीड न हो उन्हें वेतन भुगतान कदापि न किया जाए। ऑनलाइन डाटा में शत-प्रतिशत शिक्षकों का आधार फीड कराने की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी भेजे गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित का कहना है कि इस संबंध में सचिव के निर्देश प्राप्त हुए हैं। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।