सरकारी धन का गबन, शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
निचलौल विकास खंड के माध्यमिक विद्यालय चरभरिया तथा सोहगीबरवा के प्राथमिक विद्यालय मूजा टोला के एमडीएम, रसोइया मानदेय तथा स्वेटर मद में आए 86600 रुपये गबन करने का आरोप जांच में सिद्ध होने पर खंड शिक्षा अधिकारी निचलौल ने सहायक अध्यापक संजय कुमार राय पर सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया है।...
महराजगंज: निचलौल विकास खंड के माध्यमिक विद्यालय चरभरिया तथा सोहगीबरवा के प्राथमिक विद्यालय मूजा टोला के एमडीएम, रसोइया मानदेय तथा स्वेटर मद में आए 86600 रुपये गबन करने का आरोप जांच में सिद्ध होने पर खंड शिक्षा अधिकारी निचलौल ने सहायक अध्यापक संजय कुमार राय पर सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया है।
खंड शिक्षा अधिकारी निचलौल सीपी गौड़ द्वारा थाना निचलौल में दी गई तहरीर में कहा गया है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय चरभरिया पर तैनात सहायक अध्यापक संजय कुमार राय द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर प्राथमिक विद्यालय मूजा टोला के एमडीएम, कन्वर्जन कास्ट, रसोइया मानदेय तथा स्वेटर मद में दो अलग अलग चेक क्रमश: 41600 व 45000 कुल 86600 रुपये गबन करने का आरोप जांच में सिद्ध पाया गया है।
जांच में यह भी पाया गया कि उनकी तैनाती स्थल पूर्व माध्यमिक विद्यालय चरभरिया है , जबकि वह अपनी उपस्थिति प्रपत्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोहगीबरवा से भेजते हैं। साथ ही उनके द्वारा अनधिकृत रूप से खातों का संचालन किया जा रहा है।
इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा कराई गई जांच में इनके विरुद्ध गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि हुई है। इस मामले में पुलिस ने आइपीसी की धारा 409 के तहत सहायक अध्यापक संजय कुमार राय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।