पीलीभीत : डीएलएड-बीटीसी की जांचीं दस हजार कॉपियां
पीलीभीत : ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में डीएलएड और बीटीसी की कापियों का मूल्यांकन कार्य चलेगा, जो 16 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। अब तक दोनों कोर्सों की दस हजार से अधिक कापियां जांची जा चुकी है। डायट के प्रभारी प्राचार्य मूल्यांकन कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद के निर्देश पर ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में दो जुलाई से डीएलएड-2017 और बीटीसी 2015 की दो सेंटरों की कापियों का मूल्यांकन शुरू हुआ, जिसमें विभिन्न विषयों की कापियां शामिल थी। मूल्यांकन कार्य में 27 परीक्षक लगे हुए हैं, जो सीसीटीवी कैमरे की नजर में मूल्यांकन कार्य करते हैं। प्रभारी प्राचार्य टीआर गंगवार भी मूल्यांकन कार्य पर पूरी नजर रख रहे हैं। डीआइओएस ने मूल्यांकन कार्य का कई बार निरीक्षण भी किया है। डीएलएड की 8192 में से 7500 और बीटीसी की 3456 में से 3300 कापियों का मूल्यांकन हो चुका है।
बाल विकास और शिक्षण अधिगम के सिद्धांत की कापियों का मूल्यांकन हो रहा है। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि डीएलएड और बीटीसी की दस हजार कापियों का मूल्यांकन हो चुका है, जो 16 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। दो विषयों की कापियां अंतिम दौर में हैं।