निरीक्षण में ग्यारह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित
डीपीओ ने मंागा स्पष्टीकरण , रोका गया मानदेय...
देवरिया : जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र कुमार ¨सह ने शुक्रवार को बाल विकास परियोजना बनकटा तथा भाटपाररानी के केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्यारह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अनुपस्थित मिली। डीपीओ ने गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित कार्यकर्ताओं से स्पष्टीकरण तलब करने तथा संतोषजनक जवाब न देने पर मानदेय रोकने का निर्देश दिया।
डीपीओ श्री ¨सह भाटपाररानी के आंगनबाड़ी केंद्र रूस्तमपुर बहियारी पहुंचे, जहां केंद्र बंद मिला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शांति देवी, सहायिका श्रीमती निशा शर्मा अनुपस्थित मिली। आंगनबाड़ी केंद्र सोहनपुर में श्रीमती देवी एवं श्रीमती मेहरूनिशा कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली। सहायिका श्रीमती युगंदी देवी और आशा द्वारा बताया गया कि मी¨टग में गई है। बलुआ आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा ¨सह भी अनुपस्थित मिली। इन्हें बताया गया कि परियोजना कार्यालय पर मी¨टग में गई है। खोराबार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुषमा श्रीवास्तव, भुड़वार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला देवी एवं सहायिका श्रीमती देवंती देवी, बनकटिया दूबे केंद्र पर कार्यकर्ता श्रीमती शकुंतला देवी एवं सहायिका, ग्राम कोठा में तारा देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली। डीपीओ ने अनुपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बाल विकास परियोजना अधिकारी को स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। साथ ही संतोषजनक जवाब न देने पर इनका मानदेय रोकने की संस्तुति करते हुए आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।