स्कूल की भूमि से हटवाया कब्जा
नूरपुर (बिजनौर) : गांव में बच्चों की शिक्षा के लिए बने विद्यालय स्थानीय विद्यालय की भूमि को एक दबं...
नूरपुर (बिजनौर) : गांव में बच्चों की शिक्षा के लिए बने विद्यालय स्थानीय विद्यालय की भूमि को एक दबंग ने अपने खेत में तब्दील कर दिया।
उसने स्कूल परिसर में जबरन धान की रोपाई कर दी। अध्यापक के विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता की तथा भुगत लेने की धमकी दी। स्कूल अध्यापक की थाना दिवस में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्कूल के मैदान को कब्जा मुक्त कराते हुए आरोपित का चालान कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव कन्हेड़ी में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक ही परिसर में संचालित हैं। पांच वर्षों से स्थानीय निवासी दयाराम ने स्कूल परिसर में खेती करना शुरू कर दिया। एक बार इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की भी की थी। इसके बावजूद वह लगातार अवैध रूप से स्कूल परिसर में खेती करता चला आ रहा है। इससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भी परेशानी हो रही थी। विद्यालय के अध्यापक हिरेन्द्र ¨सह ने थाना दिवस में इसकी शिकायत दर्ज कराई और विद्यालय को कब्जा मुक्त कराने की मांग की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी चांदपुर ने दयाराम को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन उसने एक नहीं सुनी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धान की फसल को नष्ट करा दिया। साथ ही ट्रैक्टर से स्कूल के मैदान को समतल कराते हुए कब्जा मुक्त करा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार ¨सह ने पुलिस बल के साथ गांव में जाकर स्कूल की भूमि को कब्जा मुक्त कराने तथा दयाराम ¨सह का चालान करने पुष्टि की है।