शिक्षकों को पदोन्नति का इंतजार
संतकबीर नगर : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में तीन वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। यह प्रक्रिया कभी अंतरजनपदीय स्थानांतरण में रुकी तो फिर समायोजन में पदोन्नति नहीं हुई। आपत्तियां लेने के बाद भी पदोन्नति नहीं मिली। ऐसे में संबंधित शिक्षक मायूस हैं। अंतरजनपदीय स्थानांतरण के कारण प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को पदोन्नति पाने के लिए शिक्षकों का इंतजार करना पड़ा था। स्थानांतरण के बाद प्राथमिक में रिक्त प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक में रिक्त सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति का आदेश निरस्त हो गया। फिर सचिव ने स्थानांतरण के विज्ञापित पदों को छोड़कर एक माह भीतर पदोन्नति का निर्देश दिया है।
जनपद के रिक्त प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर नियमानुसार पदोन्नति के लिए 99 शिक्षकों की सूची तैयार हुई। ब्लाकवार पदोन्नति के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित वरिष्ठता सूची ब्लाक पर नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आपत्तियां भी ली गई। इसके लिए प्रत्यावेदन पर विचार करने के लिए समय सीमा निर्धारित हुई। फिर भी शिक्षकों को पदोन्नति नहीं दी जा सकी। अब पांच अगस्त तक शिक्षकों का समायोजन होना है। संभावना है कि बार फिर पदोन्नति में प्रधानाध्यापक बनने के कम व सहायक अध्यापक बनने वाले शिक्षकों की संख्या अधिक रहेगी।