रायबरेली : शिक्षामंत्री ने बच्चों से सुनी वर्णमाला, इलाहाबाद जाते समय सरौरा में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों का किया निरीक्षण
संसू, बछरावां (रायबरेली) : प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री ने विकास क्षेत्र के लखनऊ रायबरेली हाईवे पर पड़ने वाले सरौरा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से हंिदूी वर्णमाला सुनी। वहीं, विद्यालय में साफ-सफाई न होने को लेकर अध्यापकों को साफ सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए।1गुरुवार को प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री अनुपमा जायसवाल ने लखनऊ से इलाहाबाद जाते समय अचानक विकास क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरौरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर आनन-फानन में बीईओ बछरावां पद्म शेखर मौर्य भी प्राथमिक विद्यालय सरौरा पहुंचे। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री ने दोनों विद्यालय के दस्तावेजों की जांच की। जांच के बाद उन्होंने बच्चों से पाठ्यक्रम संबंधी सवाल-जवाब कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। नौनिहालों से हंिदूी वर्णमाला सुनी। बच्चों के उत्तर संतोषजनक मिले। प्राथमिक विद्यालय सरौरा में कुल पंजीकृत छात्रों में से छह छात्र उपस्थित नहीं थे। इसको लेकर शिक्षकों को अभिभावकों से संपर्क कर शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। एक बच्चे की ड्रेस गंदी होने पर प्रधानाध्यापिका अलका ओझा को अभिभावकों से मिलकर साफ-सुथरी ड्रेस पहनाकर बच्चे को स्कूल भेजने के लिए समझाने को कहा। विद्यालय के कक्षाओं व रसोईघर का निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य को स्कूलों में बच्चों को मानक के अनुरूप मिड-डे-मील, फल, दूध का वितरण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से बच्चों को दो ड्रेस सेट दिए जा रहे हैं, जिससे बच्चों की ड्रेस साफ-सुथरी रहे। ड्रेस के साथ जूते, मोजे और स्वेटर सभी कुछ सरकार मुहैया करा रही है। 1संसू, बछरावां (रायबरेली) : प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री ने विकास क्षेत्र के लखनऊ रायबरेली हाईवे पर पड़ने वाले सरौरा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से हंिदूी वर्णमाला सुनी। वहीं, विद्यालय में साफ-सफाई न होने को लेकर अध्यापकों को साफ सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए।1गुरुवार को प्रदेश सरकार की बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री अनुपमा जायसवाल ने लखनऊ से इलाहाबाद जाते समय अचानक विकास क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरौरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर आनन-फानन में बीईओ बछरावां पद्म शेखर मौर्य भी प्राथमिक विद्यालय सरौरा पहुंचे। निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री ने दोनों विद्यालय के दस्तावेजों की जांच की। जांच के बाद उन्होंने बच्चों से पाठ्यक्रम संबंधी सवाल-जवाब कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। नौनिहालों से हंिदूी वर्णमाला सुनी। बच्चों के उत्तर संतोषजनक मिले। प्राथमिक विद्यालय सरौरा में कुल पंजीकृत छात्रों में से छह छात्र उपस्थित नहीं थे। इसको लेकर शिक्षकों को अभिभावकों से संपर्क कर शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। एक बच्चे की ड्रेस गंदी होने पर प्रधानाध्यापिका अलका ओझा को अभिभावकों से मिलकर साफ-सुथरी ड्रेस पहनाकर बच्चे को स्कूल भेजने के लिए समझाने को कहा। विद्यालय के कक्षाओं व रसोईघर का निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य को स्कूलों में बच्चों को मानक के अनुरूप मिड-डे-मील, फल, दूध का वितरण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से बच्चों को दो ड्रेस सेट दिए जा रहे हैं, जिससे बच्चों की ड्रेस साफ-सुथरी रहे। ड्रेस के साथ जूते, मोजे और स्वेटर सभी कुछ सरकार मुहैया करा रही है। 1बछरावां ब्लॉक क्षेत्र के सरौरा उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के दौरान एक छात्र से पुस्तक पढ़वातीं बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ’ जागरण‘सपा सरकार की ड्रेस छोटे होमगार्ड सी’ 1ड्रेस के रंग पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व की सपा सरकार में बच्चों को खाकी रंग की ड्रेस दी जाती थी। जिसको देखकर लोग बच्चों को छोटे होमगार्ड कहते थे। हमारी सरकार ने रंग बदलकर बेहतर ड्रेस देने का काम किया है। शिक्षकों को शिक्षक डायरी के अनुसार शिक्षण कार्य कराने की सलाह दी। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पदम शेखर मौर्य मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवस्थाएं दुरुस्त रहीं। कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय में मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिसके चलते विद्यालय में कुछ गंदगी अवश्य मिली है। इसे लेकर मंत्री ने सख्त निर्देश दिए।