महराजगंज : जेल में प्रधानाचार्य से मिले नगालैंड के पूर्व मंत्री, वायरल वीडियाो प्रकरण, एवरेस्ट स्कूल की प्रधानाचार्य को न्याय दिलाने का भरोसा दिया
जागरण संवाददाता, महराजगंज : एवरेस्ट स्कूल के गल्र्स टायलेट में हिडेन कैमरा लगाने, वीडियो वायरल करने व मामले को दबाने के आरोप में जेल में बंद आरोपित प्रधानाचार्य आखो पुरो से नगालैंड के पूर्व गृह राज्य मंत्री थेनू चो मिले। वीडियो वायरल प्रकरण की हकीकत जानी और प्रधानाचार्य को न्याय का भरोसा दिलाया। 1 जानकारी के अनुसार नागालैंड के पूर्व गृह राज्य मंत्री चार समर्थकों के साथ बुधवार को सुबह आठ बजे जिला मुख्यालय पहुंचे। एवरेस्ट स्कूल के शिक्षकों संग दो अन्य स्कूलों के प्रबंधकों से मिले। करीब 8.30 बजे नागालैंड के पूर्व गृह राज्य मंत्री जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय से मिले और जिला कारागार में बंद एवरेस्ट स्कूल की आरोपित प्रधानाचार्य से मिलने व वीडियो वायरल कांड की हकीकत जानने की इच्छा जताई। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने न्यायोचित कार्रवाई की है। इसके बाद यहां से सुरक्षा व्यवस्था के साथ नागालैंड के पूर्व गृह राज्य मंत्री थेनू चो को जिला कारागार पहुंचे और साथ में एलआइयू निरीक्षक भी पहुंचे। 1 जेलर के कक्ष में पूर्व गृह राज्य मंत्री ने एवरेस्ट स्कूल की प्रधानाचार्य से मिले और पूरे प्रकरण के बारे में पूछा। पांच जुलाई को वीडियो वायरल होने से लेकर जेल जाने तक की सारी बात आरोपित प्रधानाचार्य ने नागालैंड के पूर्व गृह राज्य मंत्री को बताई और अपने को निदरेष बताते-बताते फफक पड़ीं। पूर्व गृह राज्य मंत्री ने प्रधानाचार्य को ढांढस बंधाया। कहा कि हिम्मत रखें। आपको न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिल कर बाइज्जत रिहा कराने का प्रयास करेंगे।जिला जेल में आखो पुरो से मिलकर आते नागालैंड के पूर्व गृह राज्यमंत्री थेनू चो ’ जागरण’>>जेलर के कक्ष में आधे घंटे की प्रधानाचार्य से बात1’खुद को निदरेष बताते-बताते जेलर के कक्ष में फफक पड़ीं आरोपित