गोरखपुर : फैजाबाद के शिक्षक के नाम पर गोरखपुर में निकल रहा था वेतन
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी करने वाले एक और शिक्षक की शिकायत की गई है। फैजाबाद के एक शिक्षक के अनुसार उनके पैन कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर गोरखपुर में वेतन का भुगतान किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद वेतन रोक दिया गया है और मामले की जांच शुरू हो गई है।
फैजाबाद के मिल्कीपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरेदामादा के सहायक अध्यापक राजेश कुमार ने 16 जुलाई को गोरखपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है कि उनके पैन कार्ड पर वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से किसी और अध्यापक के वेतन का भुगतान किया जा रहा है। वित्त एवं लेखाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि उरुवा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भदर खास मन्नूटोला में सहायक अध्यापक राजेश कुमार का वेतन भुगतान हो रहा है। विभाग ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए जांच शुरू करा दी है। जल्द ही दोनों पक्षों को तलब किया गया है।
शिक्षक की शिकायत पर संज्ञान में आया मामला
वेतन रोक कर शुरू की गई जांचपिछले महीने मिले थे पांच फर्जी शिक्षक
जून महीने में भी इसी तरह के मामलों में पांच शिक्षकों ने फर्जी शिक्षकों की शिकायत की थी। पांच जुलाई को दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए बुलाया गया था। शिकायतकर्ता तो कार्यालय पहुंचे लेकिन आरोपित नहीं आए। उन सभी के बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू हो गई है।