वार्डेन सहित तीन शिक्षिकाओं को चेतावनी
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : समय से पहले विद्यालय छोड़कर चले जाने पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बाल...
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : समय से पहले विद्यालय छोड़कर चले जाने पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय डीघ वहिदा नगर की वार्डेन सहित कुल तीन शिक्षिकाओं को चेतावनी दी गई। शनिवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार ¨सह ने शिक्षकों की इस कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए हिदायत दी कि दोबारा ऐसा न मिलने पाए।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ज्ञानपुर में पहुंचकर निरीक्षण किया। रविवार को अवकाश होने के चलते दो शिक्षिकाओं को समय से पहले विद्यालय छोड़कर चले जाने तो डीघ में वार्डेन के समय से पहले चले जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि इस तरह कि शिकायत दोबारा नहीं आनी चाहिए। इसके साथ ही दोनों विद्यालयों में जगह-जगह मिली गंदगी पर साफ-सफाई की व्यवस्था को ठीक करने कि हिदायत दी। कहा कि बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में सफाई नहीं रहेगी तो बालिकाओं की तबीयत बिगड़ सकती है। बालिकाओं से भोजन व्यवस्था की जानकारी ली तो उनसे सवाल जबाब कर उनकी शैक्षिक गुणवत्ता को भी परखा। संतोष जताते हुए कहा कि खान-पान व शैक्षिक गुणवत्ता के प्रति जरा भी लापरवाही न बरती जाय। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जिला समन्वयक बालिका शिक्षा लालजी भी थे।