अभाविप ने डायट प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
महराजगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कार्य समिति के सदस्य अंशुमान पांडेय के नेतृत्व में कार...
महराजगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कार्य समिति के सदस्य अंशुमान पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) प्राचार्य से मिला और छह सूत्रीय समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में लिखा है कि डायट प्रशासन की मिलीभगत से प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर बिना रसीद के धन उगाही की जा रही है तथा डायट व सेल्फ फाइनेंस कालेजों द्वारा किट देने के नाम पर प्रशिक्षुओं का बिना रसीद के आर्थिक शोषण किया जा रहा है। एनसीटीई ने प्रतिमाह प्रशिक्षुओं की 75 फीसद उपस्थिति अनिवार्य की गई है पर इसके विपरीत कथित कालेज उपस्थिति के नाम पर आर्थिक शोषण कर रहे हैं और प्रतिदिन 300 रुपये की दर से उपस्थिति शुल्क वसूल रहे हैं। जिले के अधिकांश सेल्फ फाइनेंस कालेजों में कार्यरत शिक्षक अयोग्य हैं और अयोग्य शिक्षक से प्रशिक्षण दिलाना देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है।