प्रतियोगिताओं से बच्चों का होता सर्वागीण विकास
धामपुर : शनिवार को जेके मॉडर्न एकेडमी में एक्टिविटी डे मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के छ...
धामपुर : शनिवार को जेके मॉडर्न एकेडमी में एक्टिविटी डे मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ड्राइंग, कल¨रग, पोयम, टे¨लग, जीके क्विज, राइ¨टग आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रधानाचार्य शेखर अवस्थी ने कहा की ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास होता है। इस दौरान मिनाक्षी गुप्ता, ज्योति चौहान, सुनीता चौहान, अंजु रानी, शुभम भारद्वाज, सुमित शर्मा, अनुज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
आकू : आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में क्लास बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने अपने विषयों में विभिन्न आर्टिकल बनाकर उत्कर्ष प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष आशीष ¨सघल व प्रधानाचार्य इन्दपाल ¨सह ने अच्छा प्रदर्शन करते वाले छात्र-छात्रओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उधर अफजलगढ़ के ग्राम आसफाबाद चमन स्थित राखी मेमोरियल विद्या निकेतन कन्या इंटर कालेज में चल रहे स्काउट गाइड शिविर में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर छात्राओं ने आम, जामुन, नीम व अशोक आदि के पौधे रोपे। इस दौरान गाइड प्रभारी आभा शर्मा, प्रधानाचार्या संध्या शर्मा, भोजराज ¨सह, प्रियंका, शुभा, निधि, सलोनी, अंजना, अंशु, लवकुश, अमन, खुशी आदि मौजूद रहे।