लखनऊ : बदलाव पाठशाला सेंटर से प्राथमिक विद्यालय तक निकाली जागरूकता रैली
भिक्षावृत्ति और शिक्षा से वंचित को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना उद्देश्य - शरद पटेल
बदलाव संस्था की ओर से 45 बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में हुआ प्रवेश
लखनऊ । शिक्षा से वंचित और भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये शुक्रवार ‘स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली आयोजित हुई। रैली का आयोजन बदलाव संस्था और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने की। रैली सुबह बदलाव पाठशाला सेंटर से प्राथमिक विद्यालय बरौलिया(प्रथम), डालीगंज तक निकाली गई। इसमें बच्चों समेत कुल 90 लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर बदलाव पाठशाला में पढ़ने वाले 45 बच्चों का प्राथमिक विद्यालय से जोड़ा गया। ये बच्चें बदलाव पाठशाला में फरवरी से शिक्षित हो रहे थे। बदलाव संस्था के संस्थापक शरद पटेल ने बताया कि शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र या सीमा नहीं होती। संस्था हमेशा ही ऐसे ही कार्य करती है। पहले संस्था की ओर से केवल भिक्षावृत्ति से जुड़े लोगों को ही बाहर लाने का काम करती थी, लेकिन 2016 से संस्था बच्चों का शिक्षित करने का काम कर रही है।
इस मौके पर इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने कहा कि ऐसे बच्चों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करना ही रैली का मकसद है। इग्नू में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के बच्चों को सभी कोर्स निशुल्क हैं।
इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ़ कीर्ति विक्रम सिंह, क्षेत्रीय पार्षद रेखा रौशनी, रणजीत सिंह, डॉ़ राकेश वर्मा(पीसीएस) अधिकारी, सचिव महेंद्र प्रताप, उपाध्यक्ष वीरेंदर कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।