इलाहाबाद : एलटी ग्रेड शिक्षकों को लंबे समय बाद मिली पदोन्नति
इलाहाबाद : सहायक अध्यापक स्नातक यानी एलटी ग्रेड शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र ने लंबे समय बाद पदोन्नति देते हुए इसकी सूची जारी कर दी है। प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में कार्यरत इन शिक्षकों को 2009 के बाद से पदोन्नति का इंतजार था। कुल 111 शिक्षकों को पदोन्नत कर प्रधानाध्यापक, अन्य वरिष्ठ शिक्षकों का ओहदा देते हुए उनके तैनाती वाले विद्यालयों में बदलाव भी किया गया है।1शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उप्र, इलाहाबाद साहब सिंह निरंजन की ओर से इसके आदेश जारी हो गए हैं। जिसके अनुसार उप्र शैक्षिक अध्यापन (अधीनस्थ, राजपत्रित) सेवा नियमावली 1993 के अधीन गठित चयन समिति ने सहायक अध्यापक स्नातक को उनके वेतनक्रम के अनुसार पदोन्नत किया है। इन्हें मौलिक रूप से रिक्त पदों पर पदोन्नत करते हुए विभिन्न विद्यालयों में तैनात किए जाने का आदेश दिया है। कुल 111 शिक्षकों को पदोन्नत करते हुए उनके जिले में ही या अन्य जिलों के विद्यालयों में भी नवीन तैनाती दी गई है। कहा गया है कि सभी पदोन्नत अध्यापक अपने वर्तमान पद प्रभार से अवमुक्त होकर पदोन्नत पद पर कार्यभार ग्रहण करें।