बिसौली : ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन के बैनर तले शैक्षिक नवाचारों को प्रोत्साहन देने के लिए पूरे प्रदेश के मंडलों में शैक्षिक नवाचार कार्यशालाएं होंगी। यह कहना है कि प्रदेश प्रभारी शैक्षिक नवाचार ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन मनोज कुमार ¨सह का।
पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को संघर्षरत है। शिक्षकों के हितों की आवाज के साथ-साथ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल ¨सह ने शैक्षिक नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए देशभर में अभियान चलाया है। सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश को चुनकर नवाचार के प्रोत्साहन को टीम व कार्यशालाएं तथा नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए प्रदेश प्रभारी नियुक्त कर निर्देशित किया। अध्यक्ष के निर्देशन में जिला व मंडल स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में मंडल व जिला प्रभारियों के सहयोग से 15 जुलाई को बरेली में मंडल स्तरीय कार्यशाला अर्बन को-आपरेटिव बैंक मुख्यालय के सभागार में आयोजित की जा रही है तथा मुरादाबाद, अलीगढ, आगरा, फैजाबाद, गोरखपुर आदि मंडलों में कार्यशालाएं प्रस्तावित है। संगठन द्वारा आयोजित कार्यशालाओं में प्रतिभाग हेतु शिक्षक स्वंय आवेदन मेल करते है तथा निर्धारित तिथि को पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन कर अपने नवाचारों को साझा करते है।