सर्व शिक्षा अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली
सर्व शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को सब पढ़े सब बढ़े नारों के साथ जागरूकता रैली मिठौरा क्षेत्र के हरदी के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक प्रथम व द्वितीय के ब'चों द्वारा निकाली गई। रैली को एनपीआरसी समन्वयक अ'युतानन्द पटेल व प्रधान रघुवर प्रसाद ने संयुक्त रुप से झंडी दिखा रवाना किया।...
महराजगंज: सर्व शिक्षा अभियान के तहत सोमवार को सब पढ़े सब बढ़े नारों के साथ जागरूकता रैली मिठौरा क्षेत्र के हरदी के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक प्रथम व द्वितीय के बच्चों द्वारा निकाली गई। रैली को एनपीआरसी समन्वयक अच्युतानन्द पटेल व प्रधान रघुवर प्रसाद ने संयुक्त रुप से झंडी दिखा रवाना किया।प्राथमिक विद्यालय प्रथम एवं द्वितीय के अलावें पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई यह रैली पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदी से होकर तकिया टोला होते हुए ग्राम पंचायत सीधावे प्राथमिक एवं द्वितीय विद्यालय से होकर पुन: पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदी पहुंची। इस दौरान छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के नारों जिनमें,पढ़ी लिखी लड़की रोशनी है घर की, सब पढ़े सब बढ़े सहित विभिन्न नारे लगते रहे। वहीं शिक्षकों व बच्चों को संबोधित करते हुए एनपीआरसी समन्वयक अच्युतानन्द पटेल ने कहा कि सभी शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक करें और उन्हें अपने पाल्यों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में करा स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें, तभी रैली सार्थक साबित होगी। रैली में परिजनों को सरकार की शिक्षा के प्रति योजनाओं के साथ ही साथ परिषदीय विद्यालयों के शिक्षा प्रणाली का भी लोगों को ज्ञान दें तथा यह बताएं की परिषदीय विद्यालयों की जो शिक्षा प्रणाली सरकार द्वारा चलाई जा रही है वह अन्य विद्यालयों से काफी उत्तम है। प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरिन्द्रनाथ मिश्र ने कहा कि शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर बच्चों को स्कूल भेजने की अपील करें। इस दौरान शिक्षकों में स्निग्धा पाण्डेय, विक्रम प्रसाद, अब्दुल कयूम अंसारी, विजेता पटेल ,प्रतिमा गुप्ता, चंद्रकिशोर, विनित, शिषमांजलि, मंजू देवी, उषा देवी सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रहीं।