महराजगंज : बिना मान्यता स्कूल चलाने पर लगेगा एक लाख का जुर्माना, वेद पब्लिक स्कूल पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक लाख का जुर्माना लगाया
महराजगंज: सदर ब्लाक के ग्राम पकड़ी नौनिया में बिना मान्यता संचालित किए जा रहे वेद पब्लिक स्कूल पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक लाख का जुर्माना लगाया है।
बीएसए ने बताया कि सदर के खंड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय को बिना मान्यता के संचालित किए जाने की बात कही थी जिस पर विभाग ने विद्यालय के प्रबंधक /प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर बिना मान्यता स्कूल संचालित न करने का निर्देश दिया था। डीएम के साथ छह जुलाई को किए गए निरीक्षण में विद्यालय संचालित पाया गया। जिस पर विभाग ने विद्यालय पर एक लाख का जुर्माना लगाते हुए धनराशि को लेखा शीर्षक में जमा करा कर प्राप्त चालान रसीद को कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। ऐसा न किए जाने पर जुर्माने की धनराशि भू-राजस्व की भांति वसूल की जाएगी।