लखीमपुर : यूनीफार्म में रहेंगे स्कूली वाहनों के चालक
जागरण संवाददाता, लखीमपुर : एसपी राम लाल वर्मा ने कहा कि शहर समेत जिले भर में जो भी स्कूली वाहन चल रहे हैं, अब से उनके चालक पूरी तरह से यूनीफार्म (जूतों सहित) में रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूली वाहन चालक गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर कतई बात नहीं करेंगे और वाहन को बेतरतीब ढंग से सड़क पर नहीं खड़ा करेंगे। एसपी शुक्रवार दोपहर में ये बातें कलेक्ट्रेट सभागार में वाहन चालकों, स्कूल संचालकों, संबंधित अधिकारियों व अन्य लोगों की आयोजित बैठक में कह रहे थे। उन्होंने स्कूली वाहन चालकों को अपनी गाड़ियों की गति नियंत्रित रखने के भी सख्त निर्देश दिए। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी स्कूल बिना फिटनेस के वाहनों का संचालन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को सावधानीपूर्वक एवं सुरक्षित उनके घर से लाने व ले जाने के लिए स्कूल प्रबंधक कुशल चालकों से वाहन संचालित कराएं। डीएम ने इस दौरान ये भी निर्देश दिए कि रोडवेज के संविदा वाहनों एवं शहर में संचालित ऑटो रिक्शा, टेंपो, टैक्सी व ई रिक्शा की संयुक्त रूप से सघन चेकिंग कराई जाए। एएसपी घनश्याम चौरसिया ने निर्देश दिए कि वाहन चालक गाड़ी चलाते समय कानों में हेडफोन न लगाएं और नशे का प्रयोग न करें। साथ ही बच्चों को वाहन पर चढ़ाते व उतारते समय पूरी सावधानी बरतें। बैठक का संचालन एआरटीओ प्रशासन बीके सिंह ने किया। बैठक में एडीएम अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी आरके वर्मा, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, बीएसए बुद्धप्रिय सिंह, डीआइओएस डॉ. आरके जायसवाल, टीएसआइ सूर्यमणि यादव, यात्री व मालकर अधिकारी श्रीराम कश्यप के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, स्कूली वाहनों के चालक, गाड़ी इंचार्ज समेत बस, ट्रक, टेंपो व ई रिक्शा यूनियन के लोग मौजूद रहे।शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यशाला में जानकारी देते एसपी राम लाल वर्मा साथ में डीएम शैलेंद्र सिंह ’ जागरण’सुरक्षित यातायात को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक1’डीएम व एसपी ने दिए संबंधित लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश1