एक दस्तावेज पर दो शिक्षक तैनात, उठा रहे थे वेतन
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा का खेल जारी है। जांच में एक से बढ़क...
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ :
शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा का खेल जारी है। जांच में एक से बढ़कर एक फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। विभागीय अधिकारी भी हतप्रभ हैं। देवरिया में तैनात एक शिक्षक के दस्तावेज पर उसी नाम से दूसरा युवक जनपद के मेंहनगर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय गौरा पर तैनात है। यह सच्चाई तब उजागर हुई जब देवरिया का शिक्षक अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरने देवरिया कार्यालय पहुंचा। शिक्षक को बताया गया कि इस पैनकार्ड पर दो लोग वेतन निकाल रहे हैं। यह सुनकर उसके होश उड़ गए और जांच पड़ताल की तो पता चला कि आजमगढ़ जनपद में उसके दस्तावेज पर दूसरा शिक्षक नौकरी कर रहा है। वह दो दिन पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचा और प्रार्थना पत्र सहित अपने दस्तावेज दिए। बीएसए ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करवाई तो मामला सही पाया गया। इस आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक को नोटिस जारी करते हुए उसका वेतन रोक दिया है।