आठवीं की किताबों की पहली खेप पहुंची
अमेठी : सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के छात्रों को नि:शुल्क किताबें वितरित क...
अमेठी : सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के छात्रों को नि:शुल्क किताबें वितरित की जाती हैं। अब शैक्षिक सत्र शुभारंभ के चार माह बाद किताबें मुख्यालय पर पहुंचने लगी हैं।
शुक्रवार को दोपहर बाद जिला मुख्यालय स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक ट्रक कक्षा आठ की किताबें लेकर पहुंचा। ट्रक पर संस्कृत, गणित, कृषि, रेनबो, पृथ्वी हमारा जीवन विषय की किताबें आईं, जबकि मंजरी व इतिहास विषयों की एक भी किताब नहीं पहुंची है। किताबों के वितरण प्रभारी शिवदत्त मिश्रा ने बताया कि ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के चलते किताबें नहीं आ पा रही थीं। हड़ताल खत्म होते ही किताबें आनी शुरू हो गई हैं। प्रकाशक को सप्ताहभर के भीतर सभी कक्षाओं की किताबें भेजने का निर्देश दिया गया है।