प्रतापगढ़ : कर लो तैयारी आज से खुल गया स्कूल
प्राथमिक विद्यालय लालगंज में सफाई कराते प्रधानाचार्य ’ जागरणप्राथमिक विद्यालय लालगंज में सफाई कराते प्रधानाचार्य ’ जागरणप्राथमिक विद्यालय बेहदौलकला की टूटी फर्श व क्षतिग्रस्त दरवाजा व जजर्र भवन ’
जागरणसंसू, रानीगंज : इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है। अब स्कूलों में नौनिहालों की चहक गूंजेगी। ऐसे में स्कूल जाने की तैयारी में बच्चे जुट गए हैं। इस बार परिषदीय स्कूल से लेकर इंटर कालेज तक के विद्यालय पहली जुलाई से खुलने थे, लेकिन रविवार होने के चलते विद्यालय सोमवार से खुलेंगे। 1 एक दिन का वक्त बचा है। ऐसे में बच्चे में स्कूल जाने की तैयारी कर रहे हैं। घर पर नौनिहाल कापी, पेंशल, पेन, बैग, किताब के लिए अभिभावक से डिमांड कर रहे हैं। तो अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी में जुट गए हैं। माहभर के ग्रीष्म अवकाश के बाद अब दो जुलाई से स्कूल खुल रहे हैं। 1 बच्चे भी नाना, नानी व रिस्तेदारों के घर से छुट्टियां बिताकर घर वापस लौटे हैं। परिषदीय स्कूलों में अभी किताबें नहीं पहुंची है तो प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश व महंगी किताबों का लंबा चौड़ा बिल अभिभावकों को पसीना छुड़ाएगा। फिलहाल चहल पहल के बीच बच्चे स्कूल पहुंचेगे। उनमें इसे लेकर उत्साह दिख रहा है। 1कक्षा एक से छह तक की नहीं पहुंची पाठ्य पुस्तकें : जिले में कक्षा एक से छह तक की पाठ्य पुस्तकें अभी तक नहीं पहुंच सकी है। सिर्फ कक्षा सात व आठ की 80 फीसद पुस्तकें यहां बीएसए कार्यालय को प्राप्त हुई हैं, जिनका वितरण सोमवार से कराया जाएगा।सोमवार से खुल रहे स्कूलों में सारी व्यवस्थाएं ठीक कराने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है। अधिकांश स्कूलों में रंगाई पोताई एवं साफ सफाई हुई है। जहां नहीं होगी वहां जल्द व्यवस्था दुरुस्त करा ली जाएगी। जो पाठ्यपुस्तकें आई हैं, उनका वितरण कराया जाएगा। इसके अलावा बैग, जूता मोजा का वितरण व एमडीएम की व्यवस्था कर ली गई है। 1अशोक कुमार सिंह, बीएसए