तय होगा बच्चों का न्यूनतम शैक्षिक स्तर
मैनपुरी, भोगांव : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षण संबंधी परिणाम पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया।...
मैनपुरी, भोगांव : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षण संबंधी परिणाम पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रवक्ता जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक कक्षा में विद्यार्थियों के सीखने का न्यूनतम स्तर तय कर दिया गया है। प्रत्येक कक्षा और विषय में शिक्षण संबंधी परिणाम तय कर सरल तरीकों से बच्चों को सिखाने का प्रयास होगा। कार्यशाला में जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता एसके यादव ने लर्निंग आउट कम्स को लागू करने की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर कमल पांडेय व इशरत अली ने शिक्षक संबंधी परिणाम की रूपरेखा बतायी। प्रभारी बीएसए जेपी पाल, डीसी ट्रे¨नग डीएस चौहान, ब्रजेश शाक्य, रामशंकर कुरील, डायट प्रवक्ता आरेंद्र चौहान, एबीआरसी राकेश चतुर्वेदी, संजय यादव, राघवेंद्र ¨सह, शशिकांत दीक्षित, संतोष कमल आदि मौजूद रहे।