संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा का डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन
संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा बीटीसी 2015, डीएलएड-17 के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अध्यापकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांगों के प्रति अपनी आवाज बुलंद की।...
महराजगंज: संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा बीटीसी 2015, डीएलएड-17 के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अध्यापकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांगों के प्रति अपनी आवाज बुलंद की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीटीसी, डीएलएड डिप्लोमा में प्रशिक्षण ले चुके लगभग दो लाख अभ्यर्थी बेरोजगार हैं तथा वर्ष 2019 में इनकी संख्या पांच लाख के पार होगी। ऐसे में बीएड अभ्यर्थियों को छह माह का ब्रिज कोर्स कराना निरर्थक हैं तथा योग्य बीटीसी, डीएलएड अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे शीघ्र मानी जाएं, अगर नहीं मानी गई तो हम सभी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर धनंजय विश्वकर्मा, देवेश निषाद, मनीष कुमार यादव, दीपक, निखिल, बुद्धसागर, धर्मेंद्र, मनीष वर्मा, संजय गांधी, मनीष कुमार चौधरी, अफाक आलम, अभिषेक पांडेय, अभिजीत पांडेय, राहुल गिरी, इरफान अली, अमित रावत, यज्ञेश मिश्र, कृष्णकांत ओझा, अवधेश चौहान, राजेश कुमार, राहुल अग्रहरी, लवकुश कुमार, रामचरित्र ¨सह, विनीत कुमार ¨सह आदि कई लोग उपस्थित रहे।