बीएसए ने कार्यालय में देखी स्वच्छता की हकीकत
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में साफ-सफाई की हकीकत देखी तथा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व्यक्ति के स्वयं का विषय है, सभी को इस पर ध्यान देना चाहिए। बीएसए ने सुबह सवा 10 बजे अपने कमरे से निकल कार्यालय में स्थित कमरों में पहुंच कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जांच के दौरान दीवारों पर कुछ जगहों पर दिखे झालों को दूर कराने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि कार्यालय व फर्श की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए। सफाई को बढ़ावा देकर जहां हम बीमारियों से बचेंगे वहीं दूसरों को भी इसके प्रति प्रेरित कर सकेंगे। उन्होंने समस्त कमरों में जाकर कर्मियों से सफाई को अपने नित्य के आदत में डालने की बात कही। इस दौरान जिला समन्वय व कार्यालय सहायक आदि मौजूद रहे।
--------------------------------------------------------------------
परिषदीय विद्यालयों में कल चलेगा स्वच्छता अभियान
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को सुबह आठ बजे से नौ बजे तक युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम संचालित कराने का निर्णय लिया है। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत विद्यालय, विद्यालय परिसर व शौचालय आदि की साफ-सफाई होगी। उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए लिखा है कि वे संबंधित ब्लाक क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, अंशकालिक अनुदेशक व शिक्षामित्रों को अवगत कराते हुए उक्त कार्य को कराया जाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी कम से कम तीन विद्यालयों में स्वयं उपस्थित रहकर तथा समस्त एनपीआरसी प्रभारी अपने एनपीआरसी केंद्र से न्यूनतम तीन विद्यालयों में उपस्थित रहकर स्वच्छता कार्य सुनिश्चित कराएं। बीएसए, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, एमडीएम सेल, जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उक्त तिथि को एक-एक विद्यालय पर स्वच्छता कार्य कराएं तथा फोटोग्राफ उपलब्ध कराएं। इस कार्य में उदासीनता पाए जाने पर की दशा में संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।