इलाहाबाद : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, लोकसेवा आयोग से एक अभ्यर्थी को दो प्रवेशपत्र
इलाहाबाद : परीक्षा 2018 कराने की हड़बड़ी में उप्र लोकसेवा आयोग की बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यूपी पीएससी ने एक महिला अभ्यर्थी को दो प्रवेश पत्र जारी कर दिए। यूपी पीएससी के अफसर बचाव की मुद्रा में हैं, उनका कहना है कि अंतिम समय में परीक्षा केंद्र बदलने से यह स्थिति बनी है। प्रदेश के छह जिलों में दस परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं, इसमें करीब ढाई हजार से अधिक परीक्षार्थी सीधे प्रभावित हो रहे हैं। परीक्षा केंद्र क्यों बदले गए? इस संबंध में यूपी पीएससी बताने की स्थिति में नहीं है। हालांकि बुधवार देर रात केंद्र बदलने की नोटिस जारी कर दी गई है।1राजकीय कालेज की 2018 के 10768 पदों की लिखित पहली बार 29 जुलाई को होनी है। इसे यूपी पीएससी भी पहली बार करा रहा है। ‘दैनिक जागरण’ ने बुधवार को ही ‘7.63 लाख अभ्यर्थियों संग यूपी पीएससी का खिलवाड़’ खबर में तैयारियां उजागर किया है। अब एक ही अभ्यर्थी को दो प्रवेशपत्र जारी करने का प्रकरण सामने आया है। मोनिका बाजपेयी अनुक्रमांक 682745 को दो कालेजों श्री भारत इंटरमीडिएट कालेज नंदी ग्राम भरतकुंड, फैजाबाद और जय गणोश शिव सागर महिला महाविद्यालय देवकाली, फैजाबाद परीक्षा केंद्र का प्रवेशपत्र जारी हुआ है।