विना मान्यता वाले स्कूलों पर प्रशासन सख्त सिकंदरपुर कर्ण में सात स्कूलों पर छापे
जागरण संवाददाता, उन्नाव: बिना मान्यता वाले स्कूलों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। शनिवार को सि...
जागरण संवाददाता, उन्नाव: बिना मान्यता वाले स्कूलों पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। शनिवार को सिकंदरपुर कर्ण ब्लाक में संचालित निजी स्कूलों में छापे मारे गए। सात स्कूल यहां कागजों में फर्जी मिले। कुछ स्कूल ऐसे जांच में मिले जहां प्राइमरी कक्षाओं की मान्यता पर जूनियर कक्षाएं संचालित हो रही थी। एक स्कूल में तालाबंदी कर छह अन्य स्कूल संचालकों को नोटिस दिया गया है।
सिकंदरपुर कर्ण ब्लाक में एनडीएन पब्लिक स्कूल में प्राइमरी की मान्यता पर हाईस्कूल की कक्षाएं संचालित की जा रही थी। एमएस एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल पोनी, राम किशन सरस्वती शिक्षा निकेतन, एसआर पब्लिक स्कूल बेदीपुरवा, जय मां दुर्गा और गायत्री विद्या पब्लिक स्कूल, मां शारदा विद्या मंदिर में भी अमान्य कक्षाएं मिलीं। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर कल्लूपुरवा भी अमान्य मिला। इन स्कूलों पर खंड शिक्षाधिकारी राजेश कटियार और एनसीआरसी रमाकांत द्वारा संयुक्त रूप से छापे मारे गए। सरस्वती विद्या मंदिर को बंद कराते हुए शेष स्कूलों के बाहर नोटिस चस्पा करते हुए प्रबंधक व प्रधानाचार्य को फटकार लगाई गई। दो दिन में स्कूल बंद करने के आदेश हुए हैं।