प्राथमिक विद्यालय जद्दू पिपरा के नाम से जाना जाएगा स्कूल
महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग ने इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय जद्दू पिपरा की जगह स्कूल भवन पर शनिवार को प्राथमिक विद्यालय जद्दू पिपरा लिखवाकर सप्ताह भर से चल रहे मामले का पटाक्षेप कर दिया। हालांकि इस्लामिया शब्द हटाए जाने को लेकर विद्यालय पहुंचे कुछ लोगों ने यह जानने की कोशिश की कि नाम हटाए जाने के संबंध में जिम्मेदारों के पास कोई आदेश है या नहीं। मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने लोगों को समझाया इसके बाद वह आश्वास्त होकर वापस लौट गए।
दैनिक जागरण ने सोमवार को महराजगंज में परिषदीय विद्यालय में चलता मिला इस्लामिया स्कूल शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद डीएम व बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी परतावल श्यामसुंदर पटेल को जांच का निर्देश दिया था। बीईओ द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद बीएसए ने पूरे तथ्यों से डीएम व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों द्वारा परिषदीय नियमों के तहत स्कूल को संचालित कराने का निर्देश दिया गया, बीएसए के निर्देश पर बीईओ ने शुक्रवार को पेंटर के आने के बाद भवन को पीले पेंट से रंगवाया। शनिवार को सूखने के बाद विद्यालय पर संकुल प्रभारी व प्रधानाध्यापक तीर्थराज प्रसाद द्वारा पें¨टग कराई जा रही थी कि कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर यह जानने का प्रयास किया कि पुराने नाम की जगह जो नया नाम लिखवाया जा रहा है, उसके संबंध में कोई आदेश है या नहीं। संकुल प्रभारी ने बीईओ को सूचित किया, सूचना पर पहुंचे बीईओ श्यामसुंदर पटेल ने लोगों को समझा कर वहां से घर भेजा तथा विद्यालय भवन पर नाम को लिखवाया।