प्रेरकों ने मांगा बकाया मानदेय, सौंपा ज्ञापन
महराजगंज: प्रेरकों ने 40 माह से बकाया मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने कहा कि प्रेरक निरक्षरों को साक्षर करने के साथ बीएलओ, जनगणना, पोलियो आदि का कार्य भी करते हें। लेकिन प्रेरकों का चालीस माह से बकाया मानदेय भुगतान करने में हिलाहवाली की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रेरक लखनऊ में अनिश्चितकालीन धरना, भूख हड़ताल व आत्मदाह का प्रयास किए, लेकिन शिक्षा मंत्री के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया गया। संघ के पांच सदस्यों की साक्षरता निदेशक की बैठक भी हुई। निदेशक ने बताया कि जिले के विभागीय अधिकारी समय से कोई सूचना नहीं भेजते हैं। इसी के कारण मानदेय भुगतान में विलंब हो रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शासन द्वारा कई बार सूचनाएं मांगी गई, लेकिन विभागीय अधिकारी ने आज तक कोई सूचना नहीं उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि शासन के पत्र के अनुसार 24 जुलाई तक प्रेरकों के बकाया मानदेय की सूचना शासन को नहीं भेजी तो प्रेरकों को मानदेय मिलना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूरी कर बकाया मानदेय भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, अन्यथा प्रेरक धरना, प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस अवसर पर अजय पटेल, वेद प्रकाश, रजनीश, शंभू, नितेश पांडेय, धीरज उपाध्याय, इरशाद आलम, हेमंत पांडेय, उमाकांत, उमेश पटेल, नागेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।