नोटिस जारी होने के बाद भी संचालित है विद्यालय
जांच में बिना मान्यता के संचालित होना पाया गया था संवादसूत्र, टिकैतनगर (बाराबंकी) : तीन म...
-जांच में बिना मान्यता के संचालित होना पाया गया था
संवादसूत्र, टिकैतनगर (बाराबंकी) : तीन माह पहले बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे इंटर कॉलेज को बंद करने की नोटिस जारी किया गया था। नोटिस जारी होने के बाद भी विद्यालय बंद न करने पर राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य ने थाने पर मुकदमा लिखाने की तहरीर दी थी, लेकिन मामले में अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है।
विकास खंड पूरेडलई क्षेत्र में बिना मान्यता के एक कॉलेज संचालित किया जा रहा है। यहां पर बिना मान्यता के बिना योग्य व डिग्री धारक शिक्षक के ही इंटरमीडिएट तक कक्षाएं संचालित की जा रही है। अवैध रूप से संचालित किए जा रहे इस इंटर कॉलेज की जांच राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा 23 अप्रैल को की गई थी और जांच में इस इंटर कॉलेज को बिना मान्यता के ही फर्जी रूप से चलाया जाना पाया था। जिसके कारण राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य ने नोटिस जारी कर विद्यालय संचालन पर रोक लगाई थी स्वयं कॉलेज के प्रबंधक ने लिखित रूप से स्वीकार किया था कि उनके द्वारा बिना मान्यता प्राप्त किए विद्यालय नहीं संचालित किया जाएगा। इसके बावजूद जुलाई माह शुरू होते ही बिना मान्यता प्राप्त किए ही विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा का कहना है कि मामले में एसपी के अनुमति के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अनुमति के लिए फाइल भेज दी गई है। आदेश आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।