बकाया भुगतान तक जारी रहेगा शिक्षकों का धरना
अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अंशकालिक शिक्षकों का धरना मंगलवार आठवें दिन भी जारी रहा।...
महराजगंज: अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अंशकालिक शिक्षकों का धरना मंगलवार आठवें दिन भी जारी रहा। 14 माह के बकाया मानदेय को तीन किश्तों में भुगतान करने के लिए प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा बनी लिखित सहमति को तोड़ने का अंशकालिक शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि संपूर्ण बकाया भुगतान होने तक उनका धरना जारी रहेगा। स्थानीय राजा रत्नसेन स्मारक इंटर कालेज के दो अंशकालिक शिक्षक सतीश चंद्र मिश्र व सदानंद मिश्र पिछले आठ दिनों से मानदेय भुगतान को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं । उनका कहना है कि अगस्त 2007 में किए गए अनशन के बाद अनशनकारी शिक्षक प्रधानाचार्य व प्रबंधक के बीच तीन किश्?तों में भुगतान करने पर सहमति बनी थी। जिस पर कुछ दिन बाद प्रथम किश्त खाते में भेज दी गई , जबकि दूसरी किश्त इस धरने के दौरान सोमवार को स्थानीय कोआपरेटिव शाखा बैंक में भेजी गई है। धरने के समर्थन में आज नवीन त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिपाठी, विजय जायसवाल, विजय पटेल आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।