शौचालय विहीन घरों के स्कूली बच्चों से लिए गए मांग पत्र
लखीमपुर : जिले को खुले से शौच मुक्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार क...
लखीमपुर : जिले को खुले से शौच मुक्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को तहसील निघासन की न्याय पंचायत गुलरिया पत्थर शाह के सभी परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत शौचालय विहीन घरों के स्कूली बच्चों से मांग पत्र लिए गए। अभियान के चौथे दिन तहसील निघासन की न्याय पंचायत गुलरिया पत्थर शाह के प्राथमिक विद्यालय लालापुर प्रथम से 43, लालापुर द्वितीय से 51, कुल्हौरी से 42, चीमाटांडा से 20, सिसवारी से 46, उच्च प्राथमिक रायपुर से 61 सहित तमाम विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने शौचालय के लिए आवेदन किए हैं। मामले पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालयों के बच्चों से शौचालय के लिए प्राप्त मांग पत्र बीडीओ को भेजे जाएंगे। साथ ही स्वच्छता अभियान को लेकर आगामी एक व दो अगस्त को होने वाली चित्रकारी व निबंध प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय को ब्लॉक व जिले स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।