दायित्वों के प्रति लापरवाह प्रधानाध्यापक निलंबित
महराजगंज : घुघली ब्लाक के कोटवा के ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के निरंतर विद्यालय से गायब रहने की शिकायत पर एसडीएम सदर की जांच में हुई पुष्टि के बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापक आशीष पुरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसडीएम ने पेयजल व स्वच्छता को लेकर घुघली ब्लाक में कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में पहुंचे कोटवा के ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि प्राथमिक विद्यालय कोटवा के प्रधानाध्यापक आशीष पुरवार कभी-कभी आते हैं और कई दिन की हाजिरी बनाकर चले जाते हैं। जिस पर उप जिलाधिकारी ने रसोइयों को बुलवाकर स्कूल खुलवाया। उपस्थिति पंजिका को चेक किया तो हेडमास्टर 16जुलाई से निरंतर अनुपस्थित मिले। उनका कोई प्रार्थना पत्र भी उपस्थिति पंजिका में नही थी ओर नही पत्र व्यवहार में कुछ अंकित था। लिहाजा उप जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका और पत्र व्यवहार जब्त कर लिया तथा कार्रवाई के लिए बीएसए से कहा। एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को शुक्रवार को निलंबित कर दिया।