महराजगंज : यहां छात्रों से अधिक शिक्षक तैनात, जिलाधिकारी के आदेश से विद्यालय के तमाम ¨बदुओं की जांच हेतु टीम गठित
महराजगंज:कोल्हुई क्षेत्र के ग्राम सभा मुड़ली चौराहे पर एक ऐसा भी विद्यालय है। जहां बच्चों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। महज तीन कमरों में चलने वाले विद्यालय में छात्र और शिक्षक कहा बैठते हैं, यह सोचने वाली बात है। इसके अलावा महज 50 छात्रों को पढ़ाने के लिए आठ शिक्षक तैनात हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि विद्यालय में शौचालय ही नही है। जिससे छात्र, छात्राओं व गुरुजनों को शौच आदि के लिए खेतों में जाना पड़ता है। वहीं बच्चे पेड़ के नीचे पढ़ने का विवश हैं।
मामला मुड़ली चौराहे पर स्थित रामहर्ष दास सरस्वती लघु माध्यमिक विद्यालय का है। जहां आठ शिक्षक तैनात है, और छात्रों की संख्या भी दहाई में है। विद्यालय वित्तपोषित है। लेकिन महज तीन कमरे में यह विद्यालय चल रहा है जो जीर्णोद्धार के काबिल है। एक तरफ सरकार ने बाल और मौलिक अधिकारों के शत प्रतिशत पालन हेतु सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि मामला संज्ञान में है जिलाधिकारी के आदेश से विद्यालय के तमाम ¨बदुओं की जांच हेतु टीम गठित कर दी गई है।